दमोह : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कि शुरुवात कर प्रदेश की कई गरीब बेटे और बेटियों की शादी करवाकर उनका घर बसवाया। अभी तक इस योजना के तहत 10 सामूहिक शादियां हो चुके है। तो वही आज दमोह में 11वी बार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन किया गया है। जिसमे करीब 450 विवाह व निकाह संपन्न होंगे।
आज 450 विवाह व निकाह होंगे संपन्न
बता दें कि इस आयोजन में आज राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक जयंत मलैया और पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी में किया गया है। सुबह 10 बजे से आयोजन शुरू हो गया है। जिसमे आज लगभग 450 वर वधु विवाह के बंधन में बंधेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत वर और वधु के रहने, खाने, कपड़े, गहने सहित आयोजन की पूरी जिम्मेदारी तत्कालीन मंत्री पर रहती है।