मां भारती के सपूत: दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में आयोजित समारोह के दौरान आज केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 'मां भारती के सपूत' की वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। इस वेबसाइट में देश के आम लोग भी युद्ध में हताहत होने वाले वीर सपूतों की मदद कर सकेंगे। अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एंबेसडर होंगे। इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना प्रमुख, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा कई बैंकों के अध्यक्ष और कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत सरकार ने युद्ध में विकलांग या शहीद हुए जवानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। देशभक्त नागरिकों, उद्योगों के कॉर्पोरेट प्रमुखों की तरफ से एक मजबूत जनभावना और अनुरोध था कि सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए योगदान किया जाना चाहिए।' 'मां भारती के सपूत' की वेबसाइट के जरिए आम नागरिक सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष में योगदान कर सकेंगे। राशि का उपयोग युद्ध के हताहतों के परिजनों और आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए किया जाएगा।