Rewa news: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चोर के चोरी करने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने पहले मदिंर से मूर्ति को चोरी कर ले गया। फिर चार दिन के बाद वापस आया। जिसके बाद गांव वालों से कहना लगा कि काम होते ही मूर्ति वापस लाकर रख दूंगा।
जानकारी के मुताबिक, मऊगंज जिले के ढेरा गांव में स्थित कुलदेवी मंदिर से बूढ़ी माता की मूर्ति को एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी मच गई, स्थानीयों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने गांव वालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।
सुत्रों के मुताबिक इधर जैसे ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उधर चोर मंदिर के पुजारी के पास पहुंच गया, और उसने मूर्ति चोरी करने की घटना को कबूली है, चोर के नाम की पुष्टि जीवेन्द्र कुमार यादव पिता रामनाथ यादव निवासी ग्राम बनपाड़र मऊगंज का होना बताया है। चोर ने कहा की चार दिन पूर्व उसने मंदिर से मूर्ति की चोरी की थी। अगामी दो दिन बाद उसका एक काम पूरा होते ही वह दोबारा कुलदेवी बूढ़ी माता की मूर्ति को मंदिर में लाकर स्थापित कर देगा।