भोपाल ; मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी तेज कर दी है। तो वही परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अब से QR कोड से विद्यार्थी की पहचान की जाएगी। साथ ही प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोर्ड लगाएं जाएंगे। ताकि परीक्षा में हो रहे नकल को रोका जाए।
परीक्षार्थी की फोटो से लेकर पूरी डिटेल होगी सामने
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस एप को तैयार किया गया है। इस एप की मदद से महज कुछ ही मिंटो में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। वही इस बारे में जानकारी देते हुए एमपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है।
फर्जी परीक्षार्थी की तुरंत पहचान
इससे फर्जी परीक्षार्थी की तुरंत पहचान हो सकेगी। यह एमपी बोर्ड की परीक्षा में पहला प्रयोग है। हालांकि सीबीएसई समेत दूसरे बोर्ड इसका उपयोग कर चुके हैं। इस एप के जरिये फर्जी परीक्षार्थी की पहचान करने में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मदद मिलेगी।
करीब 17 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, और 28 फरवरी तक चलेगी। तो वही जारी टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी. पहला पेपर हिंदी के साथ शुरू होगा। दोनों परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।