MP EXIT POLL : देश के पांच राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों का मतदान हो चुका है। मतदान के बाद अब चुनाव के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग मंे साफ हो जाएगा कौन जीतेगा, कौन हारेगा, लेकिन इससे पहले गुरुवार को तमाम एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं। जारी पोल्स में कहीं भाजपा की तो कही कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है।
दिग्विजय सिंह का बयान, बोले...
सामने आए एग्जिट पोलों के बाद भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे इतने डायवर्स है कि उसमें कुछ कह नहीं सकते, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं इस चुनाव में मध्य प्रदेश के अंदर 130 सीटों से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को सीटे मिलेगी। स्पष्ट बहुमत मिलेगा। लोगों में एक भावना थी बदलाव की। और बदलाव का वोट मिलेगा, जनता चुनाव लड़ी है, कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता चुनाव लड़ा है। लोग बाग ऊब चुके हैं, शिवराज सिंह चौहान उनके झूठे वादों से और बीजेपी के दुष्कर्मों से भाजपा के कुशासन से।
कमलनाथ की अपील
एग्जिट पोल सामने आने के बाद कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।
सीएम शिवराज का बयान
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की आने को योजनाओं जिन्होंने जनता की जिंदगी बदली, विकास बताता है कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी। एग्जिट पोल जो कह रहा है वह जन भावना है।