बॉलीवुड सितारे भी लगातार लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी लालबाग के राजा की शरण में पहुंचे. जिन्होंने भीड़ के बीच बप्पा का आशीर्वाद लिया. शाहरुख खान गणपति बप्पा के दर्शन करने अपने छोटे नवाब अबराम खान के साथ पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान व्हाइट शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था. वहीं एक्टर के बेटे रेड कलर का कुर्ता पहने दिखाई दिए. दोनों ने गणपति बप्पा के पैर भी छुए और उनसे आशीर्वाद लिया.