SEEMA HAIDER : सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर देश में रहने के बाद हमेशा सुर्खियों में ही नजर आती है। कभी वो सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत करते नजर आईं तो कभी शादी करते हुए नजर आई। अपने नए नए अंदाज में लोगों का खूब मन भाया। सचिन और सीमा दोनों ही अपने सोशल मीडिया पेज में अपने फैंस से जुड़कर रहते हैं और अपने लाइफ की खुशियों के पलों को शेयर करते नजर आते हैं। इस बार भी सचिन और सीमा हैदर सोशल मीडिया में अपने फैंस से जुड़कर बाते कर रहे थे। लाइव स्ट्रीमिंग में फैंस के सवालों का जवाब दे रही थी और अपनी बाते फैंस को शेयर कर रही थी ईसी दौरान लाइव स्ट्रीमिंग के बीच में ही सचिन का फोन बजने लगता है जिसके बाद सीमा कैडर का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
फैंस ने भी दिया अपना रिएक्शन :
SEEMA HAIDER : जब लाइव स्ट्रीमिंग में दोनों जुड़े हुए थे उसी दौरान सचिन का फोन बजा, जिसे लेकर पहले तो सीमा हैदर ने गुस्सा करते हुए सचिन की तरफ देखा। फिर सचिन ने जैसे ही लाइव सरीमीनग के बीच में ही फोन रिसीव किया कुछ ही समय में सीमा सचिन पर भड़क गई और फोन तुरंत फोन काटने तक के लिए बोल डाली। फैंस भी इस बीच लाइव स्ट्रीमिंग में जुड़े हुए थे यह सब देख कर फैंस भी सचिन और सीमा हैदर के मजे लेने लगे। किसी ने कमेन्ट किया की सीमा भाभी अब सचिन पर रौब दिखाने लगी है, सीमा भाभी भी धीरे धीरे रंग दिखाने लेगी है। तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।