पिपरिया : पिपरिया राजस्व अनुविभाग में बनखेडी तहसील के बाचावानी गांव में गोंड राजाओं द्वारा निर्मित बहुत पुराने तालाब के जीर्णोद्धार के लिये आज एक महत्वपूर्ण पहल विगत दिवस हुई। राज्य शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनिशा श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर तालाब में जमा हो गए कचरे को जन भागीदारी से हटवाकर पूरे जलग्रहण क्षेत्र की सफाई की शुरुआत कराई।
एसडीएम ने दिए निर्देश
उन्होने विभिन्न कारणों से सूख चुके इस तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को बहु आयामी विभिन्न कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए और तालाब के जलग्रहण तथा तल क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसीलदार गांव के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओ और विशेषकर आसपास के मैरिज गार्डन के के संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी।
अनुविभागीय दंडाधिकारी अनिशा श्रीवास्तव ने ग्रामीणों तथा शासकीय अधिकारियों से बातचीत कर हर बिंदु पर विस्तार से सभी पक्षों से चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने गांव की जल निकास प्रणाली, जिसे स्थानीय बोली में "गोहो" कहा जाता है, पर हुए अतिक्रमण का भी अवलोकन किया और उसे भी हटाकर उस जल निकास प्रणाली को व्यवस्थित कर उसे आगे के नाले में मिलाने के निर्देश दिए। राज्य शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बाचावानी गांव में किए जा रहे ये कार्य पिपरिया राजस्व अनुविभाग में अन्य गांवों के जल क्षेत्रो के पुनर्जीवन और संवर्धन के लिए आदर्श मिसाल साबित होगा।
सासंद ने की प्रशंसा
एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने अधिकारियों से बनखेडी तहसील के ऐसे सभी तालाब और कुओं की जानकारी ली जिनमे सुधार मरम्मत की जरूरत है ताकि उनमे गर्मी के मौसम मे भी पानी उपलब्ध रहे। कार्यक्रम मे पहुंचे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी बाचावानी में शुरू किए जा रहे इस कार्य की शुरुआत की प्रशंसा की। उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि वे इन कार्यों मे प्रशासन को सहयोग दें।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत की कार्यवाहक सीईओ तथा तहसीलदार अंजु लोधी, नायब तहसीलदार मरावी, बनखेडी थाना प्रभारी बारस्कर ग्राम पंचायत सरपंच, रमेश पटेल, मनोहर पटेल(ग्राम पनारी), पंचायत सचिव ओम स्वामी, गांव के प्रमुख किसान नरपत साय, महेश शुक्ला, ओम प्रकाश खूंटिया, सत्य नारायण शुक्ला तथा अन्य अनेक ग्रामीण मौजूद थे।