भोपाल : विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवां दिन हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने जहां मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। तो वही दूसरी तरफ विपक्ष ने किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरी और जमकर हंगामा किया। इतना ही नही समाजवादी पार्टी ने सरकार पर हक मारने के भी आरोप लगाएं। तो वही इस बीच विधानसभा की कारवाही 04 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बेड़ियां पहनकर किया कड़ा विरोध प्रकट
बता दें कि यह घेराव समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेशभर के कार्यकर्ता पहुंचे। समाजवादी पार्टी ने यह हल्ला सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोला। इस दौरान कटनी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ ए जे खान ने बेड़ियां पहनकर कड़ा विरोध प्रकट किया।
सीएम के नाम सौपा ज्ञापन
इधर, पुलिस ने समाजवादियों को विधानसभा की तरफ कूच करता देख बेरीगेट्स लगाकर रोका । जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों और समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई और आखिरकार समझाइश के बाद समाजवादी पार्टी ने सीएम के नाम ज्ञापन सोपकर प्रदर्शन बंद किया।
सरकार की नीतियों के खिलाफ फूटा गुस्सा
समाजवादी पार्टी ने महिला अत्याचार, दलित/आदिवासी उत्पीड़न, बढ़ती महंगाई, खाद बीज संकट, बेरोजगारी और जाति जनगणना को लेकर बोला था हल्ला।