भोपाल : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी चुनाव को देखते हुए कयास लगा रहे है कि हमेशा की तरह इस बार भी सरकार की तरफ से उन्हें बड़ी सौगात मिल सकती है। साथ ही यह भी अटकले तेज है कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाई जा सकती है। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से तरह तरह के बयान सामने आ रहे है। लेकिन अब डिप्टी सीएम ने अटकलों पर विराम लगा दिया है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताई वजह
डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल एमपी में रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ेगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट 62 से 65 साल करने की मांग कर रहे है। उनकी इस मांग की अनुशंसा कर्मचारी कल्याण समिति ने भी की है।
रिटायरमेंट की उम्र में नहीं होगी बढ़ोतरी
बता दें कि कुछ दिन पहल राज्य कर्मचारी कल्याण समिति की तरफ से बड़ी पहल की गई थी । जिसमे समिति के प्रमुख रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को खत लिखा हैं। इस पत्र में उन्होंने कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु 62 से 65 वर्ष करने की सिफारिश की हैं। इस सिफारिश में उन्होंने कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया हैं। हालांकि अब डेप्टी सीएम ने यह साफ़ कर दिया है कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में 3 साल की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।