भोपाल। रविशंकर मार्केट के री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत वहां की दुकानों को आबादी के बीच शिफ्ट किया जा रहा है। इसका रहवासियों ने विरोध करते हुए कहा कि इन दुकानों में शराब और नॉनवेज की दुकानें भी हैं, जिससे वहां रहने वालों को परेशानी होगी। रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में दुकानों को अपने घर के सामने शिफ्ट नहीं होने देंगे।री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत 5 नंबर स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट पर हाउसिंग बोर्ड करीब 500 करोड़ से नया प्रोजेक्ट ला रहा है। इस मार्केट की दुकानों को पास ही रेसीडेंसियल इलाके के खेल मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार को शिफ्टिंग के विरोध में रहवासी सड़क पर उतर आए।
ग्राउंड में अस्थायी निर्माण शुरू
दुकानों की शिफ्टिंग के लिए रेसीडेंसियल इलाके के ग्राउंड में सोमवार से अस्थाई निर्माण शुरू किया गया। इनमें 5 नंबर मार्केट में शराब और नॉनवेज दुकानें भी हैं। यह सभी दुकानें खेल मैदान में आ जाएंगी। रहवासियों का कहना था कि दुकानें शिफ्ट होने से रहवासियों को दिक्कतें होंगी। लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से भी मामले में शिकायत की है। पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान शाम को एसडीएम से मिलने पहुंचे और दुकानों की शिफ्टिंग का विरोध जताया। विरोध के बाद निगम और हाउसिंग बोर्ड के अफसर भी मौके पर पहुंचे। अपर आयुक्त शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि यहां पर टेम्परेरी दुकानें बना रहे हैं, इसलिए लिखित में परमिशन ली गई है। शराब की दुकानें शिफ्ट नहीं करेंगे।