भोपाल : प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गई है। लाखों छात्रों के साथ हुए धोखे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशान साधकर करवाई की मांग कर रही है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रवि परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वो कहते दिख रहे है कि सारंग राजनीति का शिकार हो गए। वही अब इस वायरल वीडियो को लेकर रवि परमार ने बयान जारी कर वीडियो को बीजेपी का षड्यंत बताते हुए करवाई करने की बात कही है।
नर्सिंग घोटाले से लाखों छात्रों का भविष्य
नर्सिंग घोटाले मामले में रवि परमार का वीडियो वायरल होने के बाद परमार ने बयान जारी कर कहा कि। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने फर्जी वीडियो को ट्वीट किया है। मैं यह लड़ाई लगातार लड़ता रहूंगा। आप लोगों ने मेरा सहयोग किया मैं उन सबके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। नर्सिंग घोटाले से लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ है।
गलत वीडियो भाजपा के नेताओं ने ट्वीट किया
भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर इस तरीके की हरकत की है। मेरे गलत वीडियो को भाजपा के नेताओं ने ट्वीट किया है। मैं इसके लिए कोर्ट तक जाऊंगा। जो वीडियो जारी किया गया है वह सिर्फ एक षड्यंत्र है। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला हुआ, जिसपर सीबीआई द्वारा करवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। मैं अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करूंगा और उनके सलाह के साथ मैं इस मामले को लेकर थाने और न्यायालय तक जाऊंगा।
बीजेपी के लोग भ्रष्टाचार में शामिल
तो वही दूसरी तरफ इस मुद्दे पर मुकेश नायक ने कहा कि - हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं की वीडियो फर्जी है। इस मामले को लेकर हम साइबर सेल न्यायालय के पास जाएंगे। जो लोग वीडियो देखकर बात कर रहे हैं उनको लाखों छात्रों की परेशानी नजर नहीं आ रही है। बीजेपी के लोग भ्रष्टाचार में शामिल है। अगर बीजेपी में दम है तो मेरे सामने आए। आज लाखों छात्रों की आवाज भाजपा का कोई नेता क्यों नहीं उठा रहा। दिग्विजय सिंह के वीडियो में जिक्र होने पर कहा कि- उनकी भूमिका कोई नहीं है जब वीडियो ही फर्जी है तो उनके नाम के जिक्र का कोई मतलब नहीं।
जाने क्या है मामला
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रवि परमार का कथित वीडियो सामने आया है। इसमें परमार कहते दिख रहे हैं कि सारंग ने कोई पैसा नहीं लिया। वो राजनीति का शिकार हो गया। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भिखू मात्रे नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर वीडियो को साझा किया। इस वीडियो में नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार कुछ युवाओं के साथ बैठे हैं। बातचीत में उन्हें कहते सुना जा रहा है कि तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पूरे मामले में राजनीति का शिकार हो गए। उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया। सब खेल अधिकारियों का है।