भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से होली की मस्ती छाएगी। रंग पंचमी के मौके पर शनिवार को शहर एक बार फिर रंगों से सराबोर रहेगा। रंग-गुलाल, हुडदंग और पानी की बौछार में लोग जमकर झूमते नजर आएंगे। तो वहीं नए व पुराने शहरों से रंगारंग चल समारोह निकाले जाएंगे। राजधानी में सुबह-सुबह सड़कों पर शुरू होगी रंगपंचमी की धूम, जो देर शाम तक चलती रहेगी। हिन्दू उत्सव समिति की ओर से रंगपंमची पर चल समारोह में धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप, राधा-कृष्ण का रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा।
रवि योग और सिद्धि योग बन रहे
रंग पंचमी का पर्व देश भर में हर वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। शनिवार को धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा। मां चामुंडा दरबार के पुजारी गुरुजी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि रंग पंचमी तिथि पर देवी-देवता धरती पर रंगोत्सव मनाने आते हैं। इस वर्ष रंग पंचमी पर सिद्धि योग समेत कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर महादेव एवं माता पार्वती की कृपा के रंग पंचमी के दिन विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा करना चाहिए। पुजारी गुरूजी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि रवि योग और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।
रवि योग दिन भर है। वहीं, सिद्धि योग देर रात 10 बजकर 47 मिनट तक है। इस दिन सबसे शुभ मुहूर्त शिव वास का है। आसान शब्दों में कहें तो रंग पंचमी तिथि पर भगवान शिव नंदी पर संध्याकाल 09 बजकर 13 मिनट तक विराजमान रहेंगे। शिव पुराण में वर्णित है कि नंदी पर सवार रहने के दौरान भगवान शिव का अभिषेक करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही सुख, सौभाग्य और आय में वृद्धि होती है। अगर आप भी जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो प्रात: बेला में स्नान ध्यान करने के बाद विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करें।
सुभाष चौक से प्रारंभ होगा हुरियारों का जुलूस
उल्लेखनीय है कि होली पर भी श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकला गया था, जिसका संयोजक भगवानदास ढालिया को बनाया गया। ढालिया ने बताया कि श्री हिंदू उत्सव समिति सनातन संस्कृति को समर्पित संस्था द्वारा आयोजित चल समारोह में प्रमुख रूप 4 टैंकरों से रंग गुलाल बरसाते और मशीन से फूल बरसाती आदि प्रमुख आकर्षण था। इसी तरह रंगपंचमी पर बड़े ही धूमधाम से जुलूस निकला जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति के महामंत्री सुबोध जैन ने बताया कि चल समारोह पुराने शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ होगा, जो मंगलवारा, इतवारा, लखेरापुरा, चौक से होते हनुमानगंज पहुंचकर समाप्त होगी।