कलेक्टर हर्ष दिक्षित : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कलेक्टर हर्ष दिक्षित अब दिल्ली पहुंच गए है। दिक्षित को मोदी सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का निजी सचिव बनाया गया है। इसके लिए केन्द्रीय कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। हर्ष दीक्षित राजगढ़ कलेक्टर है। वे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। वे बालाघाट जिले के बैहर में एसडीओ रह चुके है। छतरपुर जिला पंचायत सीईओ का पद भी संभाल चुके है। इसके अलावा दिक्षित जबलपुर में अपर कलेक्टर भी रहे।
चर्चा में रहे दिक्षित
हर्ष दीक्षित उस समय चर्चा में आए थे जब वे जबलपुर अपर कलेक्टर होते हुए वेयर हाउस में हुई गड़बड़ियों को लेकर संचालक पर भड़के थे। उन्होंने वेयर हाउस संचालक को जमकर फटकार लगाई थी। हर्ष दिक्षित 4 सितंबर साल 2021 में राजगढ़ के कलेक्टर बने थे।
बाइक से पहुंचे थे पंचायत
आपको बात दें कि कलेक्टर हर्ष दिक्षित अपनी कार्यशैली को लेकर भी चर्चा में बने रहे है। एक बार वे ग्रामीणों को पीएम आवास योजना के बारे में समझाइस देने के लिए बांकपुरा के राकलिया और हिनोती गांव जाना था, लेकिन कार नहीं मिलने के चलते वे जनपद सीईओ के साथ बाइक पर बैठकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे।