RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने देशभर के जोन में जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के कुल 2569 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 10 दिसंबर 2025 तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू हो गई है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया
इस बार सेलेक्शन चार स्टेज में होगा. पहले CBT-1 होगा फिर CBT-2, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 35,400 रुपये दिया जायेगा। इसके ऊपर डीए, एचआरए, ट्रैवल अलाउंस, रेलवे पास और ढेर सारी सुविधाएं भी मिलेंगी. कुल मिलाकर शुरू में ही 50 हजार से ऊपर इन-हैंड सैलरी बन जाएगी और प्रमोशन के बाद यह और बढेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है।