Rahul Vaidya called Virat Kohli a joker : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर सिंगर राहुल वैद्य के बयान ने खेल जगत के साथ साथ बॉलीवुड में भी तहलका मचा दिया है। इतना ही नहीं राहुल के बयान से आहत होकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि राहुल वैद्य को विराट कोहली ने ब्लॉक किया हुआ है। जिसके बाद से तंज का सिलसिला शुरू हुआ।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल विराट कोहली ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया था। हालांकि विराट ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये एल्गोरिदम की गलती से हुआ है और इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं इस पर राहुल ने विराट पर तंज कसते हुए एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर
राहुल ने वीडियो में कहा कि विराट ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है ये भी शायद इंस्टाग्राम की गलती है। क्रिकेटर का मजाक बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा कि विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं। साथ ही सिंगर ने दावा किया कि विराट के फैंस उनकी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हैं और उन्होंने इस पर फैंस को फटकार भी लगाई।
2 कौड़ी के जोकर
राहुल ने आगे यह भी कहा कि अगर आप लोग मुझे गाली दे रहे हैं तो ठीक है लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं.. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था. इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैन्स जोकर हैं! 2 कौड़ी के जोकर." हालांकि इस पोस्ट के बाद उन्हें और ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.