आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों उदयपुर के द लीला पैलेस में आज शाही अंदाज में शादी रचाएंगे. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. परिणीति और AAP नेता राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. दोनों उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. राघव-परिणीति एक दूसरे को अपना हमसफर चुनने के लिए तैयार हैं. कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. अब बस फैंस को परिणीति और राघव को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार है.