Pune to Nepal Bus: गर्मी के शुरू होते ही रोज कहीं ना कहीं से आग लगने की खबर सामने आ ही रही है. एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. आग यात्रियों से भरी पुणे से नेपाल जा रही बस में लगी घटना सुबह 5.30 बजे की है.
यह हादसा शहर के मक्सी बाईपास पर बने ओवरब्रिज के पास हुआ. मौके बस उपस्थित हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने सभी बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई. लेकिन स्लीपर बस में रखे यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है. बस में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया.