भोपाल : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर 60 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत यह भर्ती डिप्टी कलेक्टर, एस.डी.एम. सहित विभिन पदों पर निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे अभ्यर्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आवेदन की आखिरी तारीख 18 फरवरी
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2024 है। एमपी एसएसई-एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही आवेदन से जुडी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।
पदों का विवरण-
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 60 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमे राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के कुल 15, डीएसपी के 22, नगर पालिक अधिकारी द्वितीय श्रेणी का एक, जनपद सीईओ के सात, वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10, आबकारी उपनिरीक्षक का एक, नगर पालिक अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के चार पद घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य वन सेवा परीक्षा के जरिए 14 सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा-योग्यता –
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो।
वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि प्राप्त की हो।
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
किसी भी तरह के मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन के पास इंजीनियरिंग/तकनीकी में स्नातक होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य: 500
मध्य प्रदेश रेलवे श्रेणी: 250
पोर्टल शुल्क: 40
संशोधन शुल्क: 50
बता दें कि आदेवक ऑनलाइन कियोस्क पर या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही भुगतान कर सकते हैं।
इन जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र-
नीमच, मुरैना, बुरहानपुर, जबलपुर, पन्ना, डिंडोरी, उमरिया, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, सागर, अनूपपुर, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, अलीराजपुर, खंडवा, दतिया, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, खरगौन, दमोह, भिंड, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, देवास, भोपाल, शहडोल, हरदा, निवाड़ी, गुना, धार, मंडला, शाजापुर, छतरपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर , शिवपुरी और अशोक नगर में परीक्षा दे सकते हैं।