भोपाल : मध्य प्रदेश के वन विहार में अभी तक अपने बाघ, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण आदि जानवर देखे होंगे। लेकिन जल्द ही अब वन विभार की शोभा बढ़ाने के लिए जेब्रा, जिराफ और गैंडे मध्य प्रदेश लाए जायेंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बदले में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बाघ और मगरमच्छ बोत्सवाना और असम भेजेंगे।
गैंडे का एक जोड़ा लाने की तैयारी लगभग पूरी
वन विहार प्रबंधन के अनुसार असम से गैंडे का एक जोड़ा लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके बदले मध्यप्रदेश से तीन बाघ असम भेजे जाएंगे। संभावना है कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक गैंडे का जोड़ा भोपाल पहुंच जाएगा। गैंडे का यह जोड़ा असम के असम स्टेट जू कम बॉटनिकल गार्डन, गुवाहाटी से लाया जाएगा। खास बात यह है कि फिलहाल मध्यप्रदेश के किसी भी चिडियाघर या वन क्षेत्र में गैंडा मौजूद नहीं है। ऐसे में वन विहार प्रदेश का पहला ऐसा केंद्र बनेगा, जहां पर्यटक गैंडे को बेहद करीब से देख सकेंगे।
जुलाई से नवंबर के बीच आएंगे जेब्रा और जिराफ
तो वहीं बोत्सवाना से भी जेब्रा और जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योजना के क्रियान्वयन पर काम कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार जेब्रा और जिराफ के जुलाई से नवंबर के बीच आने की संभावना है। जिनके रहन -सहन, भोजन, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से की जा रही हैं।