भोपाल ;मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के चलते बारिश के साथ ठंड भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है। जिसकी वजह से कोई जिलों में गुलाबी ठंड भी महसूस की जा रही है । मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। तो वही कोई जिलों में आज भी भरी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमे ग्वालियर, छतरपुर, चंबल संभाग, टीकमगढ़ निवाड़ी आदि जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, कई जिलों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
इंदौर समेत 39 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के आज नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
इन जिलों में कोहरा छा सकता है
ठंड की शुरूआत होते ही प्रदेश के जिलों में सुबह और देर शाम के समय कोहरा छाने लगता है। इसमें जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया जिलों में कोहरा छा सकता है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।
6 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक 6 दिसंबर के बाद से जोरदार ठंड पड़ेगी. सुबह और देर शाम के समय कोहरा छाने लगता है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसमें जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।
11 और 12 दिसंबर को बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश में 7 दिन से वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओलों का दौर रहा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का कहना है कि अगले 5 से 6 दिन तक दिन में धूप और रातें सर्द रहेंगी। 11 और 12 दिसंबर को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।