delhi: भारत के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. देश की पुराणी संसद भवन जिसका निर्माण 18 जनवरी 1927 को हुआ था उससे आज 19 सितंबर को विदाई होने जा रही है. नए संसद भवन में आज से सत्र की शुरुआत होने जा रही है. सुबह 11 बजे पीएम मोदी पुरानी संसद सेंट्रल हॉल से संविधान कॉपी लेकर नई संसद भवन तक पैदल जायेंगे। सभी NDA सांसद पीएम मोदी के पीछ पीछे चलेंगे.
पुरानी संसद में सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वॉइंट फोटो शूट होगा. जिसमें ग्रुप में तीन अलग अलग फोटो ली जाएगी। पहले फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य तो दूसरे में सिर्फ लोकसभा के सदस्य और तीसरे में सभी राज्यसभा सदस्य मौजदू रहेंगे.
11 बजे सभी नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे जिसके बाद ठीक 1:30 बजे नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो जाएगी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगी.