बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी की शुभ घड़ी अब करीब आ रही है। दोनों सितारे 23 सितंबर के दिन शादी रचाने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली में सूफी नाइट और अरदास का प्रोग्राम रखा गया। जिसके बाद अब ये स्टार कपल अपनी शादी के लिए उदयपुर निकल गए हैं। जहां दोनों को परिवार संग दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर सुर्ख लाल रंग के सूट में स्पॉट हुईं. मंगेतर राघव चड्ढा यहां ब्लैक शर्ट में पहुंचे ।