Pankaj Tripathi Father Death: फिल्म 'ओएमजी 2' के अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता, बनारस त्रिपाठी के निधन की खबर आई है. उनकी उम्र 98 साल थी. पंकज त्रिपाठी के पिता की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है और परिवार में मातम छा गया है. उनके पिता का निधन उनके पैतृक गांव बलसंड, बिहार में हुआ है. उनके पिता को वर्तमान में एक उम्र संबंधी बिमारी से जूझना पड़ रहा था. हालांकि अभी तक उनके पिता की मौत की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हुई है.
पंकज त्रिपाठी अपने पिता के काफी करीब थे. वे अपने पत्नी और बेटे के साथ मुंबई में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता बिहार में रहते थे. पंकज त्रिपाठी अपने पिता के बेहद करीब थे और उनके पिता के निधन के बाद उन्हें तकलीफ पहुंची है. उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा।
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके पिता की ज़िन्दगी में मुंबई की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी का कोई स्थान नहीं था और उन्हें वहां रहना पसंद नहीं था. पंकज ने खुद ही उनके साह गावं जाकर समय बिताने का जिक्र किया और उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता का सपना डॉक्टर बनने का था. पंकज त्रिपाठी हमेशा अपने इंटरव्यू में अपने पिता का जिक्र करते रहते थे और पिता के साथ बिताए गए पल को साझा करते थे. एक इंटरव्यू में बताया गया है कि मेरे पिता को ये नहीं पता है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करते हैं.
पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता के साथ गुजारे पलों को अक्सर अपने इंटरव्यू में शेयर किया और उन्हें याद करके भावुक होते थे। वे अपने पिता के साथ बिताए ख़ूबसूरत पलों को साझा करते थे।
Read More:MANIPUR VIOLENCE पर बनी कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, सरकार को दिया ये निर्देश