Pandokhar Sarkar Jitu Patwari : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में किसी ने नहीं सोचा था की भाजपा-कांग्रेस के वो चेहरे जो हमेशा सुर्खीयों में बने रहे, वो चुनाव हर जाएंगे। जैसे ही विधानसभा चुनावों के परिणाामों में लोगों को पता चला, की फलाना वो नेता हार गया, लोगों को यकीन नहीं हुआ, लेकिन भाजपा की आंधी में अच्छे-अच्छे नेता ढेर होते चले गए। हम बात कर रहे है कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व कद्दावर मंत्री रहे जीतू पटवारी की, जीतू पटवारी के सोशल मीडिया पर मीलियनों फॉलोअर्स विधानसभा चुनाव में काम नहीं आ सके, उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा।
विधानसभा चुनावों से पहले जीतू पटवारी को लेकर देश के जाने माने पीठाधीश्वर पंडोखर सरकार ने उनकी जीत की भविष्यवाणी की थी। पंडोखर सरकार ने पटवारी के एक समर्थक के सवाल पर उनकी जीत का पर्चा निकाला था, लेकिन वो जीत का पर्चा भाजपा की आंधी में उड़ गया, पटवारी चुनाव हार गए।
इंदौर में पंडोखर सरकार ने जब राऊ विधानसभा के बीजलपुर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की जीत की भविष्यवाणी की थी तब पटवारी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी, लेकिन अब उनकी मुस्कुराहट मायूसी में बदल गई है। जीतू पटवारी के समर्थक कैलाश पंचोली ने पंडोखर सरकार से सवाल किया था की क्या जीतू भईया चुनाव में विजयी होंगे? जिसके जबाव में पंडोखर सरकार ने कहा था की जीतू पटवारी इस बार के चुनाव में डबल मार्जिन से 101 परसेंट विजयी होंगे। इतना ही नहीं पंडोखर सरकार ने यह तक कह दिया था कि वह 40 हजार अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे।
आपको बता दे ंकि जीतू पटवारी कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके है। वह राऊ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे है। साल 2018 के चुनाव में पटवारी ने अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता था, लेकिन इस बार भाजपा के मधु वर्मा ने पटवारी को करारी सिकस्त दी।