India-Pakistan tension: कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। वहीं इस पर पाकिस्तानी सरकार और सेना का कहना है, किसी भी वक्त भारत पाक पर हमला कर सकता है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लाहौर और कराची में अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।
फ्लाई पर लगाया प्रतिबंध:
यह प्रतिबंध 31 मई उड़ान भरने वाले फ्लाई पर लगाया गया है जो रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालति होती है। हालांकि यहां पर सामान्य उड़ानों का संचालन अभी जारी रहने वाली है। इस सन्दर्भ में सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि यह प्रतिबंध यहां के कुछ विशेष क्षेत्रों में ही सीमित रहने वाली है, और वैकल्पिक मार्गों से वाणिज्यिक उड़ानें संचालित होती रहेंगी। जिससे यात्री उड़ानों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन विमानों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अलग मार्ग देगी।
इस फैसले से विवाद को मिला बढ़ावा:
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हवाई क्षेत्र विवाद को पाकिस्तान के इस फैसले से और बढ़ावा मिल गया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए 30 अप्रैल से 23 मई तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। गौरतलब है कि भारत ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।