Vijay Shah Resign : मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की अब मुश्किले बढ़ गई है। जबलपुर हाइकोर्ट ने मंत्री शाह पर कर्नर सोफिया कुरैशी को लेकर की गई टिप्पणी के चलते BSS 122 & 196 Ipc के तहत मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट ने डीजीपी को BNS की धारा 196 & 197 के तहत एफआईआर करने के निर्देश दिए है। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मंत्री शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने पुलिस थाने पहुंचे है।
मंत्री शाह देंगे इस्तीफा?
कोर्ट से मंत्री शाह पर मामला दर्ज करने के आदेश के बाद से माना जा रहा है कि शाह आज रात तक मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। वही कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने कहा है कि मामले को पीएम मोदी संज्ञान में ले। इसके अलावा मंत्री शाह के बयान का मामला दिल्ली बीजेपी आलाकमान तक पहुंच गया है। संभावना है कि जल्द ही मंत्री विजय शाह इस्तीफा दे सकते है।
जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट
मामले को लेकर दिल्ली तक बहस छीड़ गई है। कांग्रेस लगातार मामले को लेकर विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर चुके है। वही बीजेपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मामले की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी कड़ा रूख अपना सकती है।
मंत्री शाह का विवादित बयान
आपको बता दें कि मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में मंत्री शाह ने माफी मांग ली थी। मंत्री शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि यह बयान महिलाओं का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री शाह ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।