भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए राहत की खबर है। तीन साल बाद बुधवार को नर्सिंग परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा में लगभग एक लाख छात्र शामिल होंगे। बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 8 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेंगी। एमएमसी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 13 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेंगी और इसका अंतिम पेपर 27 अगस्त को होगा। वहीं पीबी बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं और इसका अंतिम पेपर 2 सितंबर को होगा। साथ ही वर्ष 2020-21 और 2021-22 के जीएनएम, एएनएम कोर्स के 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर माह तक पूरी हो जाएंगी। जुलाई के अंत तक पूरक परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी।
अधर में भविष्य
एनएसयूआई मेडिकल विंग रवि परमार ने बताया कि मेडिकल विवि की लापरवाही की वजह से लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका है, अब तीन साल बाद परीक्षा करवाने से क्या छात्रों का जो समय बर्बाद हुआ उसकी भरपाई हो पाएगी। विवि के अधिकारी भी नर्सिंग घोटाले में संलिप्त हैं , वो क्या परीक्षा में गड़बड़ी नहीं करेंगे, इसकी जबावदारी मंत्री लेंगे।