भोपाल : सरकारी दफ्तर की तरह अब कांग्रेस कार्यालय में भी एक निश्चित समय पर ही काम किया जायेगा, तो वही संडे को छुट्टी मनाई जाएगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे इस आदेश के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। तो वही कांग्रेस में चढ़े कॉर्पोरेट कल्चर के भूत को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की चुटकी ली है।
11:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेगा कार्यालय
हाल ही में कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगा हुआ था। जिसमे साफ़ लिखा है कि अब कार्यालय समय सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा और रविवार को अवकाश होगा। बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से प्रदेश में सियासी बयान बजी एक बार फिर तेज हो गई। वही इस तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, 'यह बोर्ड गलती से यहां लगा दिया गया था। इसे किसी कर्मचारी के दरवाजे के बाहर लगाया जाना था। लेकिन यहां लग गया, इसे तुरंत हटाया जा रहा है।'
कांग्रेस के लोग रविवार को छुट्टी नहीं मना सकते क्या ?
वही इस कॉरपोरेट कल्चर वाले लगे बोर्ड को लेकर खुद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. कार्यकर्ताओं ने ही पीसीसी दफ्तर के बाहर से बोर्ड हटा दिया. कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि बीजेपी वाले 20 रोटी खाकर 4 घंटे सो रहे हैं, कितने मोटे हो रहे हैं देखो. 5 साल में कितना वजन बढ़ गया. 50 किलो से 1 क्विंटल के हो गए हैं. वह अपनी चिंता करें, हमारी क्यों कर रहे हैं. यह कहां लिखा है कि कांग्रेस के लोग रविवार को छुट्टी नहीं मना सकते।
रविवार को कांग्रेसजन छुट्टी मानकर रहेंगे मस्त
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'अब जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश कांग्रेस कॉरपोरेट कल्चर से चलेगी। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक काम होगा और रविवार को अवकाश रहेगा। पीसीसी के बाहर लगे इस बोर्ड से साफ है कि शाम 6 बजे के बाद और रविवार को कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे। यह मौसम का असर ही है।'