भोपाल : झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध भोपाल में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए मोहन सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहन सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए शहर के बड़े तालाब में शिकारा चलाने का फैसला लिया है। जिसका उद्घाटन कल यानि की 04 दिसंबर को होगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
विधायकगण की उपस्थिति में सीएम मोहन करेंगे लोकार्पण
बता दें कि कल विधायकगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिकारा सवारी का लोकार्पण करेंगे। कश्मीर की डल झील से बीस शिकारे भोपाल पहुँचे चुके है। जिन पर कल के बाद पर्यटक सवार कर सकेंगे। डल झील की तर्ज़ पर शिकारे की नई सौग़ात मध्य प्रदेश को मिलने वाली है।
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलेगी बोट
जानकारी के अनुसार,10 सीटर इस बोट को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलाया जाएगा। प्रति व्यक्ति को इसकी सवारी के लिए 150 रुपये देने होंगे। यह बोट 2.3 किलोमीटर का राउंड लगाएगा। ऐसे में यह बीच में स्थित टापू के करीब भी पहुंचेगा।