Indore TO Ayodhya flights : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला मंदिर में होने वाले प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने के लिए इंदौर-भोपाल के आसपास के लोगों के लिए एक खुशखबर है। अब अयोध्या जाने के लिए इंदौर से अयोध्या के बीच हवाई यात्रा शुरू होने की कवायद हो गई है। जी हां इंदौर लोकसभा से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने यह कवायद शुरू की है। शंकर लालवानी ने एयरलाइंस कंपनियों से इंदौर से अयोध्या तक डिजी यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने जल्द से जल्द कंपनियों से इस बारे में योजना बनाने का आग्रह किया है।
दरअसल, बीते गुरूवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद लालवानी ने कहा कि अयोध्या मंे 22 जनवरी को राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। और इंदौर शहर के लोग अयोध्या तक यात्रा करना चाहते हैं। इसलिए एयरलाइंस कंपनियां अयोध्या तक के लिए हवाई यात्रा की योजना बनाएं।
समीति की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पार्किंग, सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि टैक्सी और टैक्सी चालकों से पार्किंग के मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी बात करेंगे। वही एयरपोर्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 132 पदों की मंजूरी मिली इसको लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलवा एयरपोर्ट पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके ऐसी सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
एयरपोर्ट की 19 करोड़ की कमाई
बैठक में सामने आया कि कोविड-19 के बाद पहली बार इंदौर हवाई अड्डे ने 2022- 23 में 83 करोड़ रुपये का व्यय और कुल आय 102 करोड़ की हुई। जिसमें साल 2022-23 में एयरपोर्ट ने 19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।