Gopal Bhargava : मध्यप्रदेश में जिलों के पार्टी कार्यालयों में सविधान हत्या दिवस और आपात काल क़े 50 वर्ष होने पर छतरपुर जिले में एक के संगोष्ठी रखी गई, जिसमे शामिल होने वर्तमान विधायक और बीजेपी पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग क़े अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया सहित जिले भर क़े तमाम बीजेपी विधायक नेता शामिल हुए। इस दौरान मिशा बंदी जिन्होंने संघर्ष किया उन सभी क़ो मंच से सम्मानित किया गया वही।
कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर निशान साधते हुये इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किस तरह कि घटना घटित हुई, उनको गिनाया। यहां तक कि जब इमरजेंसी लगी तो नाबालिक से लेकर बुजुर्गो, स्त्री, पुरुष के साथ क्या हुआ ये सब देखा, किस तरह का राज था। आतंक व भय का माहौल था। नई युवा पीढ़ी को देश क़े इतिहास क़ो समझना चाहिये।
संविधान हमेशा सलामत रहे
गोपाल भार्गव ने आगे कहा कि 50 वर्ष पूर्व देश में इमरजेंसी लागू हुई थी, इसी तारीख को 25 जून को पूरा देश इमरजेंसी के बारे में लोगों को अवगत कराने का काम घटना और निंदा करने का काम और ऐसा घटनाक्रम कभी ना हो, हमारा संविधान हमेशा सलामत रहे, जीवित रहे, संविधान का ज्यादा ही ज्यादा अधिकार जो लोगों के लिए मिले, उन अधिकारों का रक्षण होता रहे, इसी दृष्टि से लोगों को जगाने के लिए लोगों को बताने के लिए आज के कार्यक्रम हर जिले में प्रदेश में और देश में आयोजित किया गया है, मैं भी इसी कार्यक्रम के दौरान में छतरपुर आया हूं और मुझे अच्छा लगा कि यहां भी बहुत काफी संख्या में फ्रीडम फाइटर्स थे। कुछ हमारे बीच में है, कुछ नहीं रहे। मैं उनका सम्मान भी किया है और यह जो त्याग है, तपस्या है, देश के लिए जो उन्होंने की है, उनका अभिनंदन भी किया है। संविधान हमेशा जिंदा रहना चाहिए मिशाल जलती रहना चाहिए...
अब कांग्रेस देश में खत्म हो चुकी है
वही कांग्रेस द्वारा संविधान के किये जा रहें सत्याग्रह और उपवास एवं बीजेपी सरकार को अंबेडकर विरोधी बता रहे हैं। जिस पर गोपाल भार्गव ने कहा कि अंबेडकर जी के जो बने संविधान हैं, हम उसी के बारे में आज के दिन चर्चा कर रहे हैं कि इस संविधान को विकृत करने का काम उसको निरस्त करने का काम या उसकी सस्पेंड करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। वह क्या संविधान की बात करेंगे। क्या कांग्रेस अंबेडकर जी के योगदान की बात करेगी। संविधान में उसको तो कोई अधिकार ही नहीं हैं, क्योंकि हम लोकतंत्र में निष्ठाबान है। शायद इसके पहले कभी ना कोई दूसरी पार्टी ना कांग्रेस पार्टी कभी नहीं होंगी.... अब कांग्रेस देश में खत्म हो चुकी है।