भोपाल। राधानीवासियों को जल्द ही एक और रेलवे स्टेशन की सौगात मिल जाएगी। अभी तक शहर में भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर के रूप में तीन रेलवे स्टेशन हैं, वहीं इनकी संख्या जल्द ही चार हो जाएगी। भानपुर के पास निशातपुरा के रूप में नए रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही यहां स्टेशन पर केटरिंग काउंटर खुलने शुरू हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले माह से यहां रेल यातायात शुरू हो जाएगा। पहले चरण में यहां 14 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। भोपाल रेल मंडल ने दावा किया है कि स्टेशन को चालू करने का प्रोग्राम जल्द ही बोर्ड से मंजूर होने की उम्मीद है।
भोपाल सीनियर डीसीएम कार्यालय ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बाकी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। यहां पर खान-पान की सुविधाएं देने वाले स्टॉल के टेंडर जारी किए गए हैं। भोपाल के चौथे बड़े स्टेशन के रूप में निशातपुरा पर रेल यातायात शुरू होने से नए व पुराने शहर के करीब 50 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बैरागढ़ नहीं जाना होगा तो वहीं भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन पर रेल यातायात दवाब कम हो सकेगा।
यह मिलेगा लाभ
11 मील, मिसरोद, नर्मदापुरम, कोलार, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, तुलसी नगर, डिपो चौराहा, रातीबड़ के नागरिकों के लिए निशातपुरा, भोपाल स्टेशन के मुकाबले 5 किमी दूर पड़ेगा। रेलवे का दावा है कि दूरी भले बढ़ेगी, पर ट्रेनें समय पर चलती रहेंगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी निशातपुरा स्टेशन पर
भोपाल-बीना रेल खंड पर भोपाल मेन स्टेशन से महज दो किमी दूर स्थित इस स्टेशन 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया एफओबी, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे के साथ स्टेशन भवन बनाया गया है। यहां पर बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
इन ट्रेनों को निशातपुरा स्टेशन पर मिलेगा ठहराव
19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार)
साप्ताहिक एक्स., 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक
एक्स.,14115/14116 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्स. (प्रतिदिन)
19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस आदि।