MP IAS New Posting : 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर रात को प्रदेश के 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव मप्र शासन अनुराग जैन द्वारा जारी आदेश में लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
ये अधिकारी यहां से वहां
राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को मप्र मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं अपर सचिव कार्मिक मप्र शासन अमित तोमर को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक, मप्र भोपाल तथा अपर सचिव कार्मिक मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग (अतिरिक्त प्रभार), ग्वालियर संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) छोटे सिंह को संचालक पंचायत राज, राजस्व विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य को वि.क.अ-सह-नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रीवा संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) अरूण कुमार परमार को उप सचिव, मुख्यमंत्री, इंदौर अपर आयुक्त, वाणिज्य कर रजनी सिंह को वि.क.अ-सह-श्रम आयुक्त मप्र इंदौर तथा प्रबंध संचालक मप्र पश्चित विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर (अतिरिक्त प्रभार), वि.क.अ-सह-नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मयंक अग्रवाल को प्रबंध संचालक मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस काॅर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल, तन्वी हुड्डा को अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर नियुक्त किया है।
नीतू माथुर बनी अपर आयुक्त
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर को अपर आयुक्त (राजस्व) रीवा संभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की उप सचिव जमुना भिड़े को सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन, जल संसाधन विभाग के उप सचिव सुनील दुबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भिंड, जिला पंचायत भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे को उप सचिव संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग, अपर आयुक्त-सह-पंजीयक सहकारी संस्थाएं मप्र के अपर आयुक्त मनोज कुमार सरियाम को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मप्र की जिम्मेदारी दी गई है।