Bihar Mla Salary : बिहार में नई सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और संभावना है कि 20 नवंबर को नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। चर्चा यह भी है कि इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नई सरकार का रास्ता साफ माना जा रहा है।
इस बार सदन में कई नए विधायक भी पहुंच रहे हैं। शपथ लेते ही उन्हें न सिर्फ विधायी अधिकार मिलते हैं, बल्कि कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी मिलने लगती हैं। आइए जानते हैं, एक विधायक को शपथ के तुरंत बाद कौन-कौन से लाभ मिलते हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं!
किसी भी राज्य में विधायक शपथ लेते ही कई सुविधाओं के पात्र बन जाते हैं, जिनमें प्रमुख हैं, वेतन और भत्तों का अधिकार, सरकारी आवास या आवास किराया भत्ता, राज्य परिवहन बसों में मुफ्त/रियायती यात्रा, रेलवे यात्रा में रियायत, हवाई यात्रा का TA/DA, स्वयं और परिवार के लिए सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ, पर्सनल असिस्टेंट, कार्यालय सहायक और दफ्तर की सुविधा, राज्य के अनुसार इन सुविधाओं में कुछ फेरबदल हो सकता है।
किस राज्य के विधायकों की मिलती है सबसे अधिक सैलरी?
2024 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तेलंगाना के विधायक देश में सबसे अधिक वेतन पाते हैं। उन्हें करीब 2.50 लाख रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। इसके बाद केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी विधायक की मासिक आय 2 लाख रुपये से अधिक है। वही बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, दिल्ली, ओडिशा, गुजरात सहित कई राज्यों में विधायकों की कुल सैलरी 1 से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह है।
बिहार के विधायकों सैलरी और भत्ते?
बिहार में विधायकों की बेसिक सैलरी भले ही 50,000 हो, लेकिन भत्ते जोड़ने पर यह आय काफी बढ़ जाती है। जो सभी को जोड़कर करीब डेढ़ लाख रूपये से अधिक पहुंच जाती है। जिनमें...
निर्वाचन भत्ता – 55,000 रूपए प्रति माह
मीटिंग अलाउंस – 3,000 रूपए प्रतिदिन
स्टेशनरी भत्ता – 15,000 रूपए प्रति माह
पर्सनल असिस्टेंट भत्ता – 40,000 रूपए प्रति माह
अन्य विशेष सुविधाएं
रेल और हवाई यात्रा के लिए सालाना 4 रूपए लाख की सुविधा, वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रूपए तक का लोन, 29,000 रूपए प्रति माह हॉस्पिटैलिटी भत्ता, पटना में सरकारी आवास, बिजली, पानी और टेलीफोन में रियायत, मुफ्त या रियायती चिकित्सा सुविधा, इसके अलावा, बिहार के पूर्व विधायकों को 45,000 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
आपको बता दें कि बिहार में जैसे ही नई सरकार शपथ लेगी, नए विधायकों को ये सभी अधिकार और सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। सभी की निगाहें अब 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं।