MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों में अब दो दिनों का ही वक्त बचा हुआ है। 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा की प्रदेश का महाराजा कौन होगा? किसे सत्ता का सिंहासन मिलेगा? किसे मिलेगी हार? चुनावी नजीतों से पहले केंन्द्रीय नेताओं के दौरे भी शुरू होने लगे है। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे। नड्डा दो दिवसीय एमपी के दौरे पर आए है।
शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अहम बैठक की। चारों नेताओं के बीच हुई बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि सभी नेताओं के बीच भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है।
दरअसल, चारों नेताओं के बीच अचानक हुई बैठक को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। क्योंकि मध्यप्रदेश में नई सरकर का गठन होना है, सीएम शिवराज वर्तमान में मुख्यमंत्री के पद पर है। वही नरोत्तम मिश्रा सीएम की रेस में है। इसके अलावा महाराज सिंधिया को भी सीएम की रेस में माना जा रहा है। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
आपको बता दें कि देश के पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले है। नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोलों से बीजेपी काफी उत्साहित हैं। कई एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं। हालंाकि कुछ एग्जिट पोलों में कांग्रेस की सरकार बनने का भी अनुमान जताया गया है। फिलहाल भाजपा-कांग्रेस दोनों सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गए है। फैसला क्या होगा यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा।