Mysterious Death In Katni: आज कल मौत के भी अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिल रहे हैं, जिन्हें देख कर डर का माहौल बना हुआ है, और ये सभी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल किये जा रहे हैं. कभी डांस करते व्यक्ति की अचानक मौत तो कभी जिम करते व्यक्ति की मौत. इसी रूख में एक और अचानक मौत की घटना सामने आई है, जिसमें व्यक्ति भगवान के आगे मत्था टेकने गया था लेकिन जैसे ही सर झुकाया और उनका अचानक मौत हो गया.
READ MORE:भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज, पहले दो घंटे में करीब 10 फीसदी मतदान
अब खबर विस्तार से:
जी हाँ भगवान के सामने सर झुकाते ही व्यक्ति की मौत हो गई है, इसका अंदाजा हार्ट अटैक लगाया जा रहा है. इसका एक विडियो भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है, जिसे देख कर सभी यूज़र्स हैरान हो रहे हैं. यह घटना मध्यप्रदेश के कटनी का बताया जा रहा है.
मत्था टेंकते ही हुई मौत:
ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने एक विडियो शेयर किया जिसमें भक्त साईं मंदिर पंहुचा दर्शन करने को और फिर वह भगवान के चरणों में आकर बैठता है और चक्कर खाकर गिर जाता है, सब सोचते हैं कि वह प्रणाम कर रहा लेकिन काफी देर बाद व्यक्ति की जांच करने पर पता चला की उनका निधन हो चूका है. लोग इस घटना को देखने के बाद इसे मोक्ष की प्राप्ति बता रहे हैं.
READ MORE: गुजरात विधानसभा चुनाव के दुसरे फेज पर वोटिंग शुरू, 2.5 करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का करेंगे फैसला