भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम बदला हुआ है। मंगलवार को आधे प्रदेश में घनी धुंध छाई रही। ग्वालियर और सागर संभाग में कुछ जगह बारिश हुई। ग्वालियर में घने कोहरे से सबसे कम विजिबिलिटी 300 मीटर तक पहुंच गई। बादल, हवाओं में बदलाव से प्रदेशभर में रात का पारा भी तेजी से बढ़ा। नर्मदापुरम की रात सबसे गर्म 19 डिग्री पर रही। भोपाल सहित आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान दिसंबर में दूसरी बार 15 डिग्री और इससे अधिक रहा। दिन के तापमान में घट बढ़ बनी हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को एक दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। रात का पारा बढ़ेगा और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। बुधवार से इनमें और तेजी आएगी। 27 से 28 दिसंबर के बीच भोपाल संभाग के रायसेन, सीहोर के साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। 26 दिसंबर की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। राजस्थान में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। यह प्रदेश में असर कर रहा है। बुधवार को विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर सहित कई जिलों में बारिश होगी। भोपाल में धुंध और कोहरे का असर बढ़ेगा।