भोपाल। मप्र राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को बैठक रखी गई है, किंतु इसमें से एक मुख्य सूचना आयुक्त व सात आयुक्त पदों पर ही नियुक्ति हो सकेगी, चूंकि मौजूदा समय में राज्य सूचना आयोग में आयुक्तों के लिए महज 8 कक्ष ही मौजूद हैं। इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन (जीएडी) को भी भेजी जा चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अभी फिलहाल 6 से 7 पदों पर ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकेगी। जीएडी ने बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले दो दिनों से जीएडी में आवेदनकर्ताओं के आवेदनों व उनकी प्रोफाइल आदि की स्क्रूटनी चल रही थी।
सूचना आयुक्त पदों के लिए कुल 185 व मुख्य सूचना आयुक्त के लिए कुल 56 आवेदन मिले हैं। इनमें से प्रत्येक आवेदनों की बारीकी से स्क्रूटनी की गई है। प्रकि्रया पूरी नहीं करने वाले आवेदकों के आवेदनों पर फिलहाल विचार नहीं करने की रणनिति बनी है। नियुक्ति की तैयारियों आदि को लेकर मंत्रालय स्थिति जीएडी के संबंधित सेक्शन में सोमवार को भी दिन भर तैयारी चलती रही। इसके लिए जरूरी जानकारी संबंधित विभागों से भी मांगी गई। राज्य सूचना आयोग के सचिव से भी कई तरह की जानकारी मंगाई गई। मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त की योग्यता, आयु से लेकर अन्य तरह की जानकारी का भी दस्तावेजीकरण किया गया।
दोनों पदों के लिए अर्हता एक समान
सूत्रों ने बताया कि जीएडी ने राज्य सूचना आयोग से यह भी पूछा था कि मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त के लिए अर्हता क्या हैं? बाकायदे इसका डिटेल बता दिया गया है। दोनों पदों के लिए अर्हता एक ही तरह की है। इसमें कुछ भी अलग से नहीं है। एक बार सूचना आयुक्त बनने के बाद दूसरी बार सूचना आयुक्त बनने का कोई नियम फिलहाल नहीं है। कोई भी अर्ह व्यक्ित तीन साल की अवधि तक ही आयुक्त पद पर बना रह सकता है। एक बार सूचना आयुक्त बनने के बाद दोबारा सूचना आयुक्त बनने का कोई प्रावधान नहीं है। वह व्यक्ति मुख्य सूचना आयुक्त जरूर बन सकता है। उधर, उक्त दोनों पदाें लिए जबरदस्त लाबिंग शुरू हुई है। इसमें सेवानिवृत्ा जज से लेकर दर्जनों रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस व पत्रकार लाबिंग में जुटे हैं। अब हालांकि बैठक के बाद ही तय होगा कि किसे यह पद मिलता है।
मंत्रालय में दोपहर बाद होगी बैठक
मुख्य सूचना आयुक्त के एक पद पर सूचना आयुक्तों के 10 पदों पर नियुक्ति के लिए मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बाद दोपहर बाद संभवत: 3.30 बजे रखी गई है। बैठक में एक-एक आवेदनों पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। इसके बाद चयन समिति के निर्णय के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। चयन के बाद चयनित आवेदकों के वेरीफिकेशन की प्रकि्रया भी अलग से पूरी कराई जाएगी।