भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च पद प्रभार की व्यवस्था में विसंगतियों और आदेश जारी नहीं होने को लेकर शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्य. अध्यक्ष उपेंद्र कौशल का कहना है कि उच्च पद प्रभार को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा शि़क्षकों को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि विभाग के अधिकारी इस प्रक्रिया को एक साल में भी पूरा नहीं कर सके हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षकों के आदेश भी अटके हुए हैं। वहीं अब सीएम राइज, माॅडल और उत्कृष्ट में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों की पदस्थापना भी शिक्षकों के लिए परेशानी बन गई है।
उच्च पद प्रभार के शिक्षकों को स्कूलों में भेजने की व्यवस्था में भी कई विसंगतियां है। इसमें जिला स्तर पर और ब्लाॅक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थापना की अलग-अलग व्यवस्था है। ऐसे में काउंसलिंग में शामिल होने और पात्र होने के बाद भी कई शिक्षकों को मूल पदस्थापना से हटकार अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। मामले को लेकर पूर्व में भी संगठन द्वारा कई बार स्कूल शिक्षा मंत्री सहित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में अब जल्द ही शिक्षक संगठन इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन करेगा।