MP Politics: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के एक ट्वीट से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी की लीगल सेल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी के कानूनी विभाग ने प्रियंका के अलावा कांग्रेस की एमपी इकाई के नेता कमल नाथ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संगठन ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50% कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है।
उन्होंने दावा किया था, ''कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40% कमीशन वसूलती थी।'' मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रही है. कर्नाटक की जनता द्वारा 40% कमीशन वाली सरकार को हटाने के बाद मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी।