Ladli Awas Yojana : मध्यप्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार में बनाई गई लाड़ली बहना आवास योजना के तहत बहनों को आवास दिया जाएगा। इसके लिए मोहन सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है। मोहन सरकार इस योजना के तहत करीब 4 लाख 75 हजार से अधिक लाडली बहनों ने अपने आवेदन जमा किए थे। इसके लिए सरकार ने उन बहनों की लिस्ट जारी की है जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मोहन सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट में उन महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार इस योजना के तहत पात्र बहनों को पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रूपये तक की वित्तीय सहायात प्रदान करेगी। सरकार इस राशि को महिलाओं के आधार से जुड़े डीबीटी सक्षम बैंक खाते में जमा करेगी।
लाडली आवास योजना में किन महिलाओं को शामिल किया गया है, इसके लिए आप ऑनलाइन अपना नाम देख सकते है। सूत्री में शामिल नाम महिलाओं को मोहन सरकार आवास योजना का लाभ देगी।
कहा देखे नाम?
लाड़ली बहना आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर देखा जा सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। बेवसाइट पर जाने के बाद आपको स्टैकहोल्डर पर जाना होगा। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा जिससे आपको IAY/PMAYG Beneficiary पर जाना होगा। नया पेज खुलने के बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो एडवांस सर्च पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेकट करना होगा। इसके बाद 2023-24 सिलेक्ट करे। सिलेक्ट करते ही आपके सामने आपके शहर या गांव में महिलाओं को योजना का लाभ मिलने वाली सूची खुल जाएगी।