भोपाल। प्रदेश सरकार ने सोमवार से अंतरराज्यीय सीमाओं पर परिवहन चौकियों को समाप्त कर दिया है। तो वहीं नए सड़क सुरक्षा और प्रवर्तन चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। भोपाल के मिसरोद के पास 11 मील पर पुलिस सहायता केंद्र सेंटर खोला गया है। जहां पर बाहर से आने वाले कार्मर्शियल सहित अन्य वाहनों की जांच की जाएगी।
लेकिन सोमवार को विधानसभा सत्र व कांग्रेस के प्रदर्शन होने के चलते पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी वहां पर लगे होने के चलते वाहनों की जांच नहीं हो सकी। सूत्रों ने बताया कि अब मंगलवार से यहां पर वाहनों की चेकिंग व जांच की जाएगी। हालांकि यहां पर चेकिंग टीम के कुछ सदस्य वहां पर ड्यूटी के लिए पहुंचकर वाहनों नजर रखे थे।