Mizoram Election 2023: साल २०२३ में पांच राज्य मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुआ. जिसका नतीजा 03 दिसम्बर को घोषित किया जाना था. लेकिन इसी बीच मिजोरम से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके अनुसार अब मिजोरम में मतगणना 3 की बजाय अब 4 दिसम्बर को होगी.
सामने आई यह वजह:
बता दें कि, मिजोरम में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग रविवार को पवित्र दिन मानने और उस दिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिसके कारण मतगणना की तिथि में बदलाव चाह रहे थे। इस बात को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। ईसाई समुदाय द्वारा मांग की जा रही थी कि इस दिन राज्य में वोट काउंटिंग न कराई जाए।
07 नवंबर को हुआ था मतदान:
इस प्रदर्शन को देखते हुए चुनाव आयोग ने मिजोरम की मतगणना की तिथि को बदलते हुए 3 की बजाय 4 दिसंबर कर दिया है। राज्य की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, काउंटिंग 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी।