Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विकास कार्यों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित हुई, जहां विशेष रूप से नगरीय निकायों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
नगरीय क्षेत्र के लिए 500 करोड़ मंजूर
बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना को वर्ष 2026–27 तक जारी रखने के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। इसके तहत अधोसंरचनात्मक कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1,070 करोड़ रुपये की 1,062 परियोजनाएं मंजूर की जा चुकी हैं।
325 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 407 पर कार्य जारी है वही 330 परियोजनाएं डीपीआर/निविदा चरण में हैं। इन परियोजनाओं में पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण, नाली, स्ट्रीट लाइट, श्मशान भूमि, सामुदायिक भवन, रैन बसेरा और खेल मैदान जैसे कार्य शामिल हैं।
ग्रामीण संपर्क सड़क कार्यों के लिए मंजूरी
कैबिनेट ने मध्यप्रदेश ग्रामीण संपर्कता बाह्य वित पोषित योजना के शेष कार्यों को पूरा करने की अनुमति भी दी। इसके लिए पहले से स्वीकृत राशि में 9 करोड़ 45 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने का निर्णय लिया गया।
परिवहन उप निरीक्षक भर्ती में राहत
राज्य सेवा परीक्षा 2022 के तहत चयनित परिवहन उप निरीक्षक के 29 उम्मीदवारों में से 25 को कैबिनेट ने महत्वपूर्ण राहत देते हुए यह अनुमति दी कि वे नियुक्ति के बाद दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के अंदर एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकेंगे। यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि में दस्तावेज जमा नहीं करता, तो उसकी सेवा बिना परिवीक्षा अवधि बढ़ाए समाप्त कर दी जाएगी।