नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आज 45वां मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा है। वहीं यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई:
जिसके बाद मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 215 रन बनाए। इन दोनों ही टीमों ने अब तक 5-5 मुकाबले जीते हैं, वहीं लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की है। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की है।
1 विकेट के नुकसान बने इतने रन :
तीन ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है। और मयंक यादव ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया है।आपकों बतादें कि 28 गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने 54 रन ठोक दिए वहीं 25 रन बनाकर नमनधीर नाबाद रहे। 32 गेंदों पररयान रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली उनके अलावा कॉर्बिन बॉश ने 20 और विल जैक्स ने 29 बनाए हैं। आवेश खान और मयंक यादव के खाते में 2-2 विकेट आए है।
मुंबई इंडियंस टीम:
मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर,कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स में ऋषभ पंत (कप्तान) है, एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, मयंक यादव और प्रिंस यादव शामिल है ।
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिन्ज़, जसप्रीत बुमराह, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रीस टॉपली।