कोरोना महामारी के कारण जहां 2 साल से देशभर में उत्सव पर ब्रेक लगा हुआ था, वहीं इस बार मुंबई में पूरे जोश के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है। कार्तिक आर्यन ने मुंबई के सबसे मशहूर लालबाग का राजा की चौखत पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्तिक आर्यन इस साल गणेश उत्सव में लालबाग का राजा के दर्शन करने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।
कार्तिक कुर्ता पायजामे में मंदिर में बप्पा के दर्शन किए. दर्शन करने के दौरान कार्तिक के आस-पास भारी भीड़ नजर आई. वहीं एक्टर ने एक आम इंसान की तरह दर्शन किए ना कि किसी VIP की तरह.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की किस्मत और मेहनत ने उनकी झोली भर दी है। एक तरफ जहां उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' अभी तक साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है, वहीं उनकी झोली में 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी बड़ी फिल्में हैं।