MP Congress Meeting : मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की रणनीति का शिवराज के सामने कोई जादू नहीं चल पाया। बीजेपी की आंधी में दिग्गी-कमल के अरमानों पर पानी फेर दिया। मध्यप्रदेश में अब भाजपा पांचवी बार सरकार बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की अब समीक्षा की जा रही है। इसके लिए कमलनाथ ने एक बड़ी बैठक बुलाई है।
कमलनाथ ने सभी 230 प्रत्याशियों को राजधानी भोपाल बुलाया है। कमलनाथ के बंगले पर 5 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे बैठक होगी। जिसमे हारे हुए प्रत्याशियों से कमलनाथ और रणदीप सुरजेवाला उनकी हार का करण पूछेंगे। सभी हारे हुए 164 उम्मीदवारों से हार पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे... मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। बता दें कि 230 सीटों पर जनता ने एक तरफा बीजेपी को मतदान दिया है।