ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में जहां एक ओर सराहना हो रही है, वहीं इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस साहसिक कार्रवाई को भारत की शक्ति और संकल्प का प्रतीक बताया और सेना के पराक्रम की जमकर तारीफ की।
विजयवर्गीय का बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा है कि भारत ने एक स्पष्ट संदेश दिया है दिलबर के लिए दिलदार हैं हम, लेकिन जब दुश्मन से सामना हो, तो तलवार बनकर उतरते हैं। हम मैदान में अगर एक बार उतर जाएं, तो पीछे हटना नामुमकिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की सैन्य शक्ति का परिचायक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
सेना पर गर्व
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेना ने जिस तरह से बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, वह अनुशासन, तकनीक और रणनीति की मिसाल है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से सुनियोजित था और इसका मकसद स्पष्ट था। आतंकवाद के अड्डों को जड़ से खत्म करना।
पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नीतियों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनका 56 इंच का सीना केवल एक कथन नहीं, बल्कि हकीकत है। उन्होंने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और यह ऑपरेशन इसी का उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब केवल चेतावनी देने वाला देश नहीं रहा, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक कार्रवाई करता है।