Rahul Gandhi in MP : मध्यप्रदेश कांग्रेस इन दिनों मजबूती और बदलाव के साथ प्रदेश में अपने पैर जमाने की केशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार पर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला। दोनों नेताओं ने सरकार पर ओबीवी आरक्षण चोरी का आरोप लगाया।
गला घोंट रही भाजपा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 2019 में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत लागू किया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण को चोरी कर लिया। मौजूदा सरकार ने आरक्षण को रोकने का प्रयास किया और स्टे लगवाया। पटवारी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब कानून बना है तो उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है। सुनवाई के समय वकीलों ने साफ तौर पर कहा है कि हम 27 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में है। भाजपा सरकार ओबीसी का गला घोट रही है, लेकिन कांग्रेस ओबीसी के लिए हमेशा से लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।
फिर मध्यप्रदेश आ रहे राहुल गांधी
जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के फिर मध्यप्रदेश आने की जानकारी दी है। पटवारी ने बताया कि जुलाई के आखिरी में राहुल गांधी फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले है। राहुल बुंदेलखंड के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे ओबीसी के लोगों से संवाद करेंगे।
खेतों में काम कर रहे ओबीसी : सिंघार
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि ओबीसी छात्रा खेतों में काम करने के लिए मजबूर हो रह है। शिवराज सिंह ओबीसी लोगों के लिए आरक्षण की लड़ाई नहीं लड़ पाए। सीएम मोहन पिछड़ों को पिछड़ा कर रहे है। सरकार को ओबीसी आरक्षण मामले में उचित निर्णय लेना चाहिए। जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की है। तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण 42% बढ़ाना तय किया गया है। केंद्र सरकार ओबीसी आरक्षण को रोककर रखना चाह रही है। बीजेपी भाषण देने वाली पार्टी है।